हैलो दोस्तो कैसे है आप सब आज हम Statue Of Equality यानि समानता की मूर्ति के बारेमें में डिटेल में जानेंगे।
Statue of Equality दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची बैठी हुई मूर्ति है। आपको बता दे की दुनिया की ऊंची सिटिंग मूर्ति Thailand की द ग्रेट बुद्धा The great buddha है। मूर्ति की कूल ऊंची लगभग 92 मीटर (300 फीट) है।
Statue of Equality रामानुज आचार्य के नाम पर बनाया गया है, इस बैठी हुई मूर्ति की कुल उचाई २१६ फ़ीट है। जो की 65.84m के बराबर है। और इसका निर्माण तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में किया गया है। इस प्रतिमा का नाम समानता की मूर्ति क्यूं पडा? तो आपके जानकारी के लिए बतादू 1200वर्ष पहले रामानुज स्वामी ने भारत में होने वाले जातिवाद, और अस्पृश्यता प्रथा को बंद करने के लिए रामानुज स्वामी पहले इंसान थे जिन्होंने पिछड़े हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश कराया था।
Must Read: Omicron Subvarient Found
Statue of Equality मूर्ति के परिसर में 108 मंदिरो का निर्माण किया गया है, और भव्य प्रतिमा के निर्माण में लगभग 1100 करोड से अधिक रुपए खर्च किया गया है।
Statue of Equality का पुरा प्रोजेक्ट Chinna jeeyar की कल्पना है, और इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 2014 में रखी गई थी, इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले स्वामी रामानुजा जी के स्टैच्यू को डिजाइन किया गया था, बादमे इसे 3डी में उतारा गया।
इसके बाद स्वामी रामानुज जी की 10 फीट मिट्टी की प्रतिमा बनाई गई यह प्रतिमा चीफ आर्किटेक्ट आनंद शाही और प्रसाद इस्तापति की टीम द्वारा बनाया गया।
Statue of Equality पंच धातु से बनी है। मतलब प्रतिमा मैं सोना,चांदी, पितल, ताम्बा और जिंक इन 5 तत्वों को मिलाकर यहा मूर्ति बनाई गई है, 216 फीट ऊंची मूर्ति पूरी होने के बाद इसे फिटिंग के लिए china भेजा गया।
Statue of Equality की कूल उचली 216 फीट है, मूर्ति में दीखाया गया विशाख कमल का फूल है जिस पर रामानुजा जी विराजमान हुए हैं, और उस कमल के फूल से रामानुजा जी की मूर्ति 108 फीट ऊंची है।
Must Read: Pushpa Movie Facts Hindi
रामानुज आचार्य जी के जीवन के 120 साल के सम्मान के लिए 120 किलोग्राम सोने की मूर्ति आंत्रिक भद्रवेदी में स्थित की गई है।
Statue of Equality को इस्स होशियारी के साथ बनाया गया है की यह मूर्ति किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसा भूकंप, बाढ का इस्स प्रतिमा पर कोई फरक नहीं पड़ता। 200 एकड़ में फेली हुई ये मंदिर इसमे कूल छोटे बडे 108 मंदिर भी बनाए गए हैं, इस परिसर में कूल 470 स्तंभ हैं।
Statue of Equality हैदराबाद से करिब 50 किमी की दूरी मुचीतल में स्थापित किया गया है।
Must Read: Tirupati Balaji Temple Facts Hindi
हम अपने पोस्ट के माध्यम से यही कहना चाहते हैं की हमारे भारत देश में सब मिलजुल कर रहे, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने Social Media Sites पर शेयर करें धन्यवाद