Top 10 INTERESTING Facts Of Pushpa Movie | Allu Arjun

Hello दोस्तो कैसे है आप सब, दोस्तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे Superstar Allu Arjun की फिल्म Pushpa The Rise के 30 दिलचस्प तथ्य।दोस्तोअगर आपको यहां पोस्ट पसंद आए तो अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें।


pushpa movie, pushpa interesting facts, pushpa facts

सुकुमार निर्देशित फिल्म पुष्पा पिछले साल की सबसे सफल फिल्मो में से एक मणि जाती है। फिल्म में Allu Arjun, Fahaad Faasil, Rashmika Mandanaa और एक मजबूत कास्ट (टीम ) देखने को मिली है। 



पुष्पा फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया है। और सभी को Pushpa The Rule पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है, पुष्पा एक ऐसी फिल्म है जिसने पूरे इंडिया को मनोरंजन किया है। और फिल्म के Dialouge, Songs, Scenes, Dance सभी लाजवाब है। 


पुष्पा जैसी बड़ी फिल्म बनाने में कई सालों की कड़ी मेहनत लगती है। इस आर्टिकल में मैं आपको Top 30 INTERESTING Facts Of Pushpa Movie - पुष्पा फिल्म के ३० रोचक तथ्य के बारेमें बताऊंगा। 



Top 30 INTERESTING Facts Of Pushpa Movie - Allu Arjun



1. फिल्म पुष्पा केDirector सुकुमार को फिल्म पुष्पा का विचार आज से लग भग 6 साल पहले आया था। उन्होंने आर्टिकल में एक खबर छपी हुई देखी   थी।  जहां यह खबर छपी थी की आंध्र प्रदेश में चितुर क्षेत्र के शेषाचलम जंगल में लाल चंदन के लकड़ी की तस्करी करते हुए एक ग्रुप पकड़ा गया है


डायरेक्टर सुकुमार ने डिटेल में चितुर एरिया के शेषाचलम जंगल का अध्ययन करने के बाद उन्हें पता चला शेषाचलम जंगल की अनोखी लाल चंदन की लकड़ी दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती है तो इसी तरह फिल्म बनानेका सफर शुरू हुआ। 




2. चंदन तस्करी पर बनी मूवी Pushpa का अधिकांश हिसा Maredumili जंगल में सेट लगाके किया गया था। रोजना लगभग 300-350 गाड़ियों में फिल्म के क्रू और कास्ट मेंबर्स लोकेशन पर जाते थे। और फिल्म के पहले दिन की शूटिंग में लगभाग 1500 लोग शमील थे। 


3. निर्देशक सुकुमार की अल्लू अर्जुन के साथ यह 3री फिल्म है, सन 2004 में सुकुमार निर्देशित फिल्म Arya में अल्लू अर्जुन ने साथ में काम किया था और वह फिल्म बोहोत सुपरहिट साबित हुई थी, वैसे ही Arya 2 में भी दोनो  एक साथ काम किया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

 

pushpa allu arjun

4. Movie pushpa में दिखाई गई लाल चंदन की लकड़ी असल में Foam और फाइबर की है। फिल्म के Art Department ने लाल चंदन की लकड़ी बनाने के लिए छोटी फैक्ट्री तक खड़ी करदी थी।


5. Pushpa Movie की शूटिंग केरल के जंगल में भी की गई थी, और वहां फोम की लकड़ी को पोहोचाया गया था, शूटिंग ख़तम करने के बाद जब सभी क्रू लौट रहे थे, तब असली पुलिस ने लकड़ी को देखके चकमा खा गए और पुलिस लकड़ियो को असली लाल चंदन समज बैठी और पूरी जाच करने के बाद फिल्म क्रू को जाने दिया। 


6. Allu Arjun का लुक Pushpa Movie में काफ़ी अलग है, हालाकी यह फिल्म उनके बाकी फ़िल्मों से काफ़ी अलग है, अल्लू को फ़िल्म पुष्पा के makeup के लिए रोज़ाना 3 घंटे का समय देना होता था। 


7. Pushpa film एक मास फिल्म है, इसलिय फिल्म को बेस्ट तरीके से शूट करने के लिए मेकर्स ने खास Poland के Famous Cinematographer Miroslaw Kuba brozek को शमिल किया गया था। 


8. जैसा की आप जानते हैं की Pushpa Film को hindi  के साथ साथ 3 और भाषा में रिलीज किया गया जय जैसे की, तमिल, तेलगु, और मलयालम, एक रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा फिल्म के Hindi Dubbing के Rights करीब 20 करोड़ में खारिदे गए थे। 


9. Pushpa Movie सबसे पहले महेश बाबू को ऑफर की गई थी लेकिन महेश बाबू ने फिल्म को करने से मना कर दिया, वैसा देखा जाए तो सही हुआ क्योंकी अल्लू अर्जुन इस रोल के लिए काफी परफेक्ट है। 



10. पुष्पा फिल्म का एक Superhit गाना Oo Antavaa हिंदी में O Bolega या  Oo Bolega  इसमे समंथा प्रभु ने आइटम सॉन्ग किया है, पर क्या आप जाने हैं समंथा इस गाने मैं ज्यादा इच्छुक नहीं थी और सामंथा की इस गाने के लिए पांच करोड़ की मांग थी पर पुष्पा के निर्माता इतनी ज्यादा राशि के लिए सहमत नहीं थे। वे बाद में अल्लू अर्जुन के निवेदन करने के बाद समंथा प्रभु ने ये गीत किया। 

Top 10 INTERESTING Facts Of Pushpa Movie | Allu Arjun

11. पुष्पा साल 2021 की सबसे बड़ी Blockbuster Film साबित हुई, भारत में कोविड की तीसरी लहर के चलते अल्लू अर्जुन के फैन्स इज मूवी को देखने थिएटर में गए, पुष्पा फिल्म ने अभी तक लगभग 360 करोड़ का बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन किया है।


12. Pushpa Movie के डब वर्जन के लिए मराठी स्टार श्रेयस तळपदे को शामील किया गया था, श्रेयस ने फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पराज के लिए डबिंग की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post